अहमदाबाद : दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी

अहमदाबाद : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस सर्वे ने पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माना हैं। इनके आसपास कोई भी नेता दिखाई नहीं दे रहा हैं। 

खबर के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के शीर्ष नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है और वो पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं हैं, इससे पहले भी पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के नेताओं को पीछे छोड़ा हैं।

दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता सूची?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 फीसद लोकप्रियता के साथ पहले स्थान पर हैं। 

मैक्सिको के प्रधानमंत्री एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर की लोकप्रियता 64 फीसद हैं।

स्विट्जरलैंड के संघीय गृह मामलों के विभाग के प्रमुख एलेन बर्सेट की लोकप्रियता 57 फीसदी हैं। 

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के की लोकप्रियता दुनिया में 50 फीसद है। 

ब्राजील के प्रधानमंत्री लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा की लोकप्रियता 47 फीसद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की लोकप्रियता 45 फीसद हैं। 

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की लोकप्रियता 44 फीसद हैं। 

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की लोकप्रियता 38 फीसद हैं। 

 यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता 37 फीसद हैं। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता 35 फीसद हैं। 

स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन की लोकप्रियता 33 फीसद हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की लोकप्रियता 27 फीसदी हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की लोकप्रियता 24 फीसदी हैं। 

0 comments:

Post a Comment