खबर के अनुसार परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर हॉल टिकट डाउनलोड करें और विषय/माध्यम का सत्यापन कर प्रवेश पत्र में नीचे निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाकर प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) का प्रिंटआउट ले लें। साथ ही साथ उसपर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
ऐसे निकालें हॉल टिकट : परीक्षार्थियों के हॉल टिकट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जारी किया गया हैं। परीक्षार्थि वेबसाइट ssc.gsebht.in, gsebht.in या gseb.org से स्कूल इंडेक्स नंबर और स्कूल के पंजीकृत मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के साथ लॉग इन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि हॉल टिकट पर परीक्षार्थी के विषयों के संबंध में कोई विसंगति हैं या हॉल टिकट पर कोई जानकारी गलत हैं तो आप आवश्यक सहायता के साथ गांधीनगर स्थित बोर्ड कार्यालय की माध्यमिक शाखा से संपर्क कर इसके सुधार करा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment