अहमदाबाद में 1,472 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 1,472 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई हैं। 

खबर के अनुसार पुलिस आयुक्त ने शहर के एक ही थाने में 6 साल या उससे अधिक समय से सेवा दे रहे 1,472 कांस्टेबलों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। साथ ही साथ सात दिन के अंदर ट्रांसफर वाली जगह पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। 

बता दें की अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने शहर में निहत्थे पुलिस कांस्टेबलों और हेड कांस्टेबलों के तबादले को लेकर निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही एक ही पुलिस स्टेशन में 6 साल से जमे पुलिस कर्मियों का तबादला हो गया हैं।

दरअसल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। इससे पहले 25 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया गया था। अब बड़े स्तर पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया हैं। आने वाले समय में अन्य कई विभागों में तबादला देखने को मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment