अहमदाबाद: गुजरात अधीनस्थ सेवा वर्ग-III की परीक्षा 1 अप्रैल से

अहमदाबाद : गुजरात अधीनस्थ सेवा वर्ग-III (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात अधीनस्थ सेवा वर्ग-III की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी।

खबर के अनुसार यह एग्जाम 1 अप्रैल 2024 से सीबीआरटी (कंप्यूटर आधारित रिस्पांस टेस्ट) के द्वारा 8 मई 2024 तक प्रति दिन चार सत्रों में आयोजित किया जायेगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस एग्जाम के माध्यम से गुजरात सरकार के अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा संख्या 212/202324 के तहत राज्य में कुल 5554 पद भरे जाएंगे। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं। 

गुजरात अधीनस्थ सेवा वर्ग-III (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) के लिए जल्द ही वेबसाइट पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। अगर आपने इसके लिए आवेदन किया हैं तो आप आयोग की वेबसाइट पोर्टल पर नजर बनाये रखें। वहां पूरी सूचना मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment