दुनिया के 10 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, जानें?
1 .भारत में 96.63 करोड़ हिंदू हैं जो कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है। दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत में रहते हैं।
2 .नेपाल में कुल अबादी के लिहाज से 80 फीसदी लोग हिंदू धर्म को मानते हैं। यानि की नेपाल में 2 करोड़ 36 लाख से अधिक हिंदू रहते हैं।
3 .भारत और नेपाल के बाद मौजूदा समय में मॉरिशस में 50 फीसदी से अधिक आबादी हिंदुओं की है।
4 .नेपाल, भारत और मॉरिशस के बाद फिजी में 27.9 फीसदी फीसदी से अधिक आबादी हिंदुओं की है।
5 . बता दें की फिजी के बाद गुयाना में सबसे ज्यादा 23.3 फीसदी लोह हिंदू धर्म के मानने वाले हैं।
6 .गुआना के बाद भारत के पड़ोसी देश भूटान में 22.5 फीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानती हैं।
7 .टोबागो में 18.2 फीसदी हिंदू रहते हैं।
8 .कतर में 15.1 फीसदी आबादी हिंदू की हैं।
9 . श्रीलंका में 12.6 फीसदी आबादी हिंदु की है।
10. कुवैत में 12 फीसदी आबादी हिंदू की हैं।
0 comments:
Post a Comment