अहमदाबाद : 1 जून से ड्राइविंग टेस्ट को लेकर नया नियम

अहमदाबाद : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार देशभर में 1 जून से ड्राइविंग टेस्ट को लेकर नया नियम लागू करने जा रही हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार केंद्र सरकार के नए नियमों के तहत अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं होगी। अब लोग किसी ऑथोराइज्ड प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर ड्राइविंग टेस्ट दे कर भी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। 

बता दें की लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला किया हैं। जिससे लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाले प्राइवेट सेंटर्स के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। 

हालांकि अहमदाबाद में केंद्र सरकार के इस नए नियम को लेकर लोगों के बीच बदलाव की चर्चा है, लेकिन यहां आरटीओ ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं केंद्र सरकार ने इस नए नियम को लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी हैं।

0 comments:

Post a Comment