अमेरिका की वो 2 मिसाइलें जो दुनिया को 'हिला' देंगी

नई दिल्ली : अमेरिका के पास कई तरह की मिसाइलें मौजूद हैं जो पूरी दुनिया को हिला सकती हैं। लेकिन आज हम जानने की कोशिश करेंगे अमेरिकी की दो ऐसी मिसाइलों के बारे में जिसे दुनिया में सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता हैं।

अमेरिका की वो 2 मिसाइलें जो दुनिया को 'हिला' देंगी?

1 .ट्राइडेंट II मिसाइल: अमेरिका की ट्राइडेंट II पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे पहली बार 1990 में तैनात किया गया था। ये मिसाइल पूर्ण भार के साथ 7,800 किमी और कम भार के साथ 12,000 किमी मार कर सकती हैं। इसे अमेरकी पनडुब्बी पर तैनात किया गया हैं।

2 .मिनटमैन III मिसाइल : अमेरिका की मिनटमैन III सबसे अधिक संख्या में इस्तेमाल होने वाली अमेरिका की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे 1970 में सेवा में शामिल किया गया था। यह मिसाइल अधिकतम 13 000 किमी तक मार कर सकती हैं। अमेरिका के पास 450 मिनटमैन III मिसाइलें हैं। 

वहीं अमेरिका के पास मिनटमैन III  समेत अन्य 50 से 75 मिसाइलें रिजर्व में हैं। यह जमीन के अंदर मौजूद साइलो से दागी जाने वाली अमेरिका की एकमात्र अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल लंबे समय से सेवा में मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment