दुनिया में प्रलय ला सकती हैं ये 4 मिसाइलें, जानिए

नई दिल्ली: आज के समय में अमेरिका, रूस और चीन के पास ऐसी मिसाइलें मौजूद हैं जो दुनिया के किसी भी कोने में प्रलय जा सकती हैं। इन देशों के पास मौजूद सबसे लंबी दुरी के इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को परमाणु हथियार पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

दुनिया में प्रलय ला सकती हैं ये 5 मिसाइलें, जानिए?

1 .आरएस-28 सरमत मिसाइल: रूस की आरएस-28 सरमत मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में प्रलय ला दक्ति हैं। क्यों की रूस की इस मिसाइल की रेंज 18,000 किलोमीटर है। इस मिसाइल को परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया हैं। 

2 .एलजीएम-30 मिनटमैन III मिसाइल: अमेरिका की एलजीएम-30 मिनटमैन III मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में प्रलय ला सकती हैं। क्यों की एलजीएम-30 मिनटमैन III की रेंज 14000 किलोमीटर है और ये अपने साथ परमाणु हथियार ले जा सकता हैं।

3 .डीएफ-41 मिसाइल: चीन का डीएफ-41 भी दुनिया के किसी भी कोने में प्रलय ला सकती हैं। क्यों की डीएफ-41 की रेंज 12,000-15,000 किलोमीटर तक मानी जाती है। इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया हैं।

4 .ट्राइडेंट डी5 मिसाइल: अमेरिका का ट्राइडेंट डी5 मिसाइल अमेरिका की पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है। इस ट्राइडेंट डी5 मिसाइल की रेंज 12,000 किलोमीटर है। यह पृथ्वी के किसी भी कोने में हमला करने में सक्षम है।

0 comments:

Post a Comment