खबर के अनुसार अमेरिकी एयरफोर्स ने इस विमान की अलग-अलग स्टेज में टेक ऑफ करता, हवा में उड़ता हुआ और एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस पर खड़ा तस्वीर जारी की हैं। ये तस्वीर रूस और चीन के लिए एक चेतावनी के तौर पर बताई जा रही हैं।
बता दें की अमेरिका का ये बॉम्बर किसी भी देश में घुसकर बम की बारिश कर सकता हैं। इतना ही नहीं ये बॉम्बर परमाणु बम ले जाने के लिए डिजाइन किया गया हैं। सबसे बड़ी बात यह है की इस बॉम्बर को कोई भी रडार सिस्टम देख नहीं सकता हैं।
अमेरिका के द्वारा दिसंबर 2022 में इस बी-21 बॉम्बर को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। अमेरिका का दावा है की यह विमान दुश्मन के घर में घुसेगा और बिना पता चले निशाने को उड़ाकर लौट आएगा। इसकी रफ्तार 2000 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।
0 comments:
Post a Comment