खबर के अनुसार इस परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के पांच प्रमुख मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर में आउटर रिंग रोड बनाए जाएंगे, जो इन क्षेत्रों में यातायात की स्थिति को बेहतर बनाएंगे। इससे लोगों का आवागवन भी सुगम हो जायेगा।
इसके अतिरिक्त, यूपी के 10 जिले औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली और श्रावस्ती में बाईपास बनाए जाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शनिवार को एक बैठक हुई हैं।
बता दें की इस बैठक में इन योजनाओं पर सहमति बनी और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इस पहल से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, जिससे व्यापार, यात्रा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment