मौसम विभाग के अनुसार,बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे ठंडा शहर किशनगंज रहा, जहां तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे गर्म शहर गया रहा, जहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, जबकि 29 शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।
इन जिलों में बारिश के आसार।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानि की शनिवार को बिहार के 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, और जहानाबाद जिले शामिल हैं।
इन जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिसमें गरज और तड़क भी हो सकती है। किसानों को मौसम में हो रहे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बारिश से ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment