बता दें की इस नए बदलावों के तहत, प्रदेश के विभिन्न जिलों के अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि इटावा, बस्ती और बांदा में तैनात सीएमओ को हटाकर उन्हें नए पदों पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा, इटावा के सीएमओ डॉ. गीताराम को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह, बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात किया गया है। बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव को जिला अस्पताल बदायूं में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दी गई है।
नए सीएमओ की नियुक्ति:
1 .बरेली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर का सीएमओ बनाया गया है।
2 .मैनपुरी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह को बांदा का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
3 .मुजफ्फरनगर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ब्रजेन्द्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा बनाया गया हैं।
4 .मुरादाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे को बुलंदशहर का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
5 .फिरोजाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
6 .प्रतापगढ़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्र को शाहजहांपुर का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
7 .बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान को अयोध्या का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
0 comments:
Post a Comment