लॉकडाउन में इन 3 मोबाइल एप से करें IAS की तैयारी, वो भी बिल्कुल फ्री

न्यूज डेस्क: अगर आप लॉकडाउन में आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे मोबाइल एप के बारे में जिस एप से आप घर बैठे आईएएस की तैयारी कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे  जानते हैं विस्तार से। 
1 .आईएएस की तैयारी के लिए Unacademy अच्छा अप्प हैं। ये IAS परीक्षा संबंधी-सामग्री की सॉफ्ट कॉपी भी प्रदान करते हैं। Unacademy के शीर्ष शिक्षकों में एक किरण बेदी भी हैं जो IAS परीक्षा की आवश्यकताओं के आधार पर वीडियो लेक्चर प्रदान करती हैं। आप इससे फ्री में आईएएस की तैयारी कर सकते हैं। 

2 . आईएएस की तैयारी के लिए IASbaba अच्छा एप हैं। यहां IIT/IIMs जैसी प्रतिष्ठित भारतीय शिक्षा संस्थानों के पूर्व छात्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक पहल है जो IAS/IPS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुणात्मक और स्मार्ट अध्ययन करने के लिए प्रेरित तथा मदद करता है। IASbaba अपने द्वारा प्रस्तुत मोक्क टेस्ट में All India रैंक प्रदान करता हैं जो की IAS की तैयारी का एक एक महत्वपूर्ण अंग है।

3 .आपको बता दें की Vision IAS उम्मीदवारों के लिए उपयोगी अध्ययन सामग्री के साथ-साथ उनके सपने को साकार करने के लिए अध्ययन की नई प्रणाली, टीमवर्क, टेक्नोलॉजी और नवाचार के एकीकृत प्रयासों के माध्यम से मदद करता है। Vision IAS मोबाईल ऐप IAS परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स तथा करंट अफेयर्स पर आधारित क्विज रोजाना उपलब्ध कराता है। आप इसे डाउनलोड करके आईएएस की तैयारी कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment