पटना पर कोरोना का अटैक मचा हड़कंप, पूरा पटना सील करने की तैयारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना पर कोरोना का अटैक हो रहा हैं। पटना के अलग-अलग मुहल्ले में कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। बिहार सरकार अब पूरा पटना को सील करने की तैयारी कर रही हैं। क्यों की कोरोना के मामले मिलते रहे तो फिर इसे रोक पाना मुश्किल साबित होगा। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोट में पटना के खाजपुर, जगदेवपथ,मछली गली और अब राजा बाजार की आश्रम गली में लगातार कोरोना मरीज मिलने से बेली रोड मुख्य सड़का का दोनों किनारा अब हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया है. इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं। 

आपको बता दें की बुधवारा को IGIMS की गैस्ट्रो विभाग में काम करने वाली नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह नर्स राजाबाजा के आश्रम गली में रहती है। जिससे मुहल्ले में हड़कंप मचा हैं। लोग परेशान रहने लगे हैं। हलांकि इस मुहल्ले को सील कर दिया गया हैं।  

0 comments:

Post a Comment