बिहार में अब पढ़ाएंगे रिटायर हो चुके शिक्षक, मिलेगी बंपर सैलरी

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने नया फार्मूला तैयार किया हैं। अब सरकार रिटायर हो चुके टीचर को फिर से नौकरी पर बहाल करेगी और उन्हें बंपर सैलरी भी देगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये हैं की क्या ऐसा करना सही हैं। क्या बिहार में युवाओं की कमी हो गयी हैं। सरकार टीचर की कमी को दूर करने के लिए युवाओं को भी भर्ती कर सकती थी। 
आपको बता दें की बिहार सरकार सरकारी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों के साथ-साथ हाईस्कूल और प्लस 2 कक्षाओं में एजुकेशन का लेवल सुधारने के लिए सरकार अब रिटायर हो चुके शिक्षकों की मदद लेगी। इसके लिए वजट भी तैयार हो रही हैं। बहुत जल्द इनकी बहाली के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार किए गए इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मिलते ही उसे कैबिनेट की मुहर के लिए भेजा जाएगा। कैबनिट से पास होने के बाद रिटायर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment