न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए बिहार सरकार 34 हजार शिक्षकों की बहाली करने का आदेश जारी कर दी हैं। बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें की माध्यमिक शिक्षकों की यह बहाली पहले से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति के अतिरिक्त होगी। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भूगोल, संस्कृत और अर्थशास्त्र आदि विषयों में योग्य शिक्षकों की बहाली होगी। साथ ही साथ कंप्यूटर शिक्षकों की भी बहाली ली जाएगी।
योग्यता।
इन पदों के लिए बीएड के अलावा एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक। तभी पर शिक्षक बन सकते हैं।
वहीं कंप्यूटर शिक्षक के अभ्यर्थी के लिए कंप्यूटर विषय में पीजी डिप्लोमा या एमसीए समेत एसटीईटी पास होना जरूरी। कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी।
शिक्षकों की इस बहाली प्रक्रिया के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देश से बहाली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment