युद्ध के लिए अमेरिकी एयर फाॅर्स तैयार, चीनी सेना में मची हड़कंप

न्यूज डेस्क: कोरोना के कारण पूरी दुनिया दो गुटों में बटती नजर आ रही हैं। अमेरिका चीन पर कोरोना वायरस फैलाने को लेकर दवाब बना रहा हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को धमकी दिया हैं की अमेरिका में कोरोना के कारण जीतनी मौत हो रही हैं उसके लिए चीन जिम्मेदार हैं। अमेरिका किसी भी किम्मत पर चीन को नहीं छोड़ेगा और एक एक मौत का बदला लेगा। 
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा की कोरोना वायरस चीन की एक साजिस हैं। इसे अमेरिका अपने ऊपर हमला मान रहा हैं। और चीन को इसकी किम्मत चुकानी होगी। इसी बिच अमेरिकी एयर फाॅर्स ने अपने सैन्य बेस पर एलिफेंट वॉक किया। जिससे चीनी सेना में हड़कंप मच गयी हैं। 

इस एलिफेंट वॉक में अमेरिका के टॉप फाइटर जेट और टॉप मिसाइल को भी शामिल किया गया था। बहुत दिनों के बाद अमेरिकी एयर फाॅर्स को ऐसा करते हुए देखा गया हैं। ये चीन के साथ साथ पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी की तौर पर देखा जा रहा हैं। 

आपको बता दें की जब कोई सेना युद्ध करने के लिए तैयार होती हैं तब एयर फाॅर्स अपने फाइटर जेट के साथ एलिफेंट वॉक करती हैं। इसका सीधा मकसद ये होता हैं की वो युद्ध के लिए तैयार हैं। उसे बाद एक आदेश की जरुरत हैं। 

0 comments:

Post a Comment