बड़ी खबर LIVE: बिहार ने छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए केंद्र से मांगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फसे छात्र और मजदूरों को लाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की हैं। आपको बता दें की कल गृह मंत्रालय ने कुछ दिशा निर्देश जारी किया था और राज्य सरकारों को कहा था की आप प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य ले जा सकते हैं। 
गृह मंत्रालय के आदेश जारी करने से पहले पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ने छात्रों और मजदूरों को बस से लाना शुरू कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा हैं की हमारे पास इतना बस नहीं हैं। जिससे की प्रवासी मजदूरों और छात्रों को लाया जा सके। 

सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए ताकि बिहारी छात्रों और मजदूरों को लाने में सहूलियत हो सके और यहां के लोग अपने घर आसानी से पहुंच सके। हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से कोई प्रक्रिया नहीं आयी हैं। 

0 comments:

Post a Comment