2 अगस्त को भारत से 100% खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस : रिसर्च

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। लेकिन अगर दुनिया के और देशों की बात करें तो यहां कोरोना थोड़ा कंट्रोल स्थिति में हैं। इसी बिच सिंगापुर (Singapore) की एक यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के हवाले से मीडिया में खबरें आईं कि भारत में 2 अगस्त तक कोरोना 100% खत्म हो जाएगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से। 
क्या कहता है रिसर्च ?
नवभारत टाइम्स में छपी एक रिपोट के अनुसार सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन (SUTD) की डेटा ड्रिवन इनोवेशन लैब ने यह रिसर्च जारी करते हुए ये दावा किया की भारत में कोरोना काफी कंट्रोल में हैं। एक अनुमान के अनुसार भारत से वायरस 24 मई को 97%, 4 जून तक 99% और 2 अगस्त के आसपास 100% खत्म हो सकता है. साथ ही साथ भारत कोरोना मुक्त हो सकता हैं। 

आपको बता दें की सिंगापूर यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया ये रिसर्च डीडीआई के पोर्टल पर गणितीय आधार पर निकाली गई इन तारीखों के बारे में पूरा ब्योरा मौजूद है. आप यहां जा कर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यहां साफ कहा गया है कि ये गणनाएं केवल रिसर्च एवं शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हैं. इन अनुमानों को तैयार करने के लिए गणित के लॉजिस्टिक मॉडल के साथ ही एसआईआर पद्धति यानी संवेदनशील, संक्रमित और ठीक हुए लोगों के आंकड़ों की गणना के आधार पर निकाली गयी हैं। ये गणना गलत भी हो सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment