सरकारी नौकरी : DRDO में कई पदों पर निकली भर्तियां, सैलरी होगी 70 हजार

न्यूज डेस्क: अगर आप DRDO में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। क्यों की DRDO ने साइंटिस्ट की पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए हैं. योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रकारिया शुरू हो चुकी हैं। 
आवेदन की प्रारंभिक  तारीख: 18 अप्रैल, 2020

आवेदन करने की अंतिम तारीख : 9 मई 2020

आवेदन शुल्क। 
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े कैंडीडेट को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी एसटी दिव्यांग और महिलाओं के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गयी हैं। 

आयु सीमा-
साइंटिस्ट F- 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
साइंटिस्ट ‘D’/‘E’- 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
साइंटिस्ट ‘C’- 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया। 
उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment