PM मोदी ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब, नहीं देंगे घटिया किट का पैसा

न्यूज डेस्क: भारत ने कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन से किट मंगाया था। जिसमे ज्यादा तर किट घटिया और खराब था। जिससे भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार भारत अब चीन के द्वारा भेजी गयी घटिया किट का पैसा नहीं देगा। भारत ने गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता न करने का संदेश चीन को दिया है। उसने साफ साफ कह दिया हैं की अब ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं होगी। 

वहीं, सूत्रों की ओर से कहा गया है कि घटिया गुणवत्ता वाली किट लौटाई जा सकती हैं और इनका भुगतान भी रोका जा सकता है। दोनों पक्ष इस मुद्दे पर सम्पर्क में हैं। भारत वो सारी किट चीन को लौटा देगा जो घटिया और खराब हैं। 

आपको बता दें की चीन की ओर से सफाई में कहा गया कि चीन में जो मेडिकल सामान बन रहा है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है, इनको आईसीएमआर द्वारा अनुमति प्राप्त पुणे की लैब ने भी जांचा था और सही ठहराया था। लेकिन भारत अब चीन से कोई किट नहीं लेगा। स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार मई महीने से भारत खुद किट तैयार कर लेगा। 

0 comments:

Post a Comment