बिहार में ये 13 जिले रेड जोन घोषित, कोरोना ने मचाया तांडव

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस तांडव मचाया हुआ हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। बिहार के 13 जिले रेड जोन घोषित कर दिए गए हैं। लॉकडाउन को भी सख्त किया जा रहा हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामले को रोका जा सके। 
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जिन 13 जिलों को रेड जोन में शामिल किया हैं। वो है बेगूसराय, भागलपुर , गया,  कैमूर, मुंगेर, गोपालगंज, बक्सर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास,सारण और सीवान। इन सभी जिलों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। 

आपको बता दें की रेड जोन में शामिल जिलों में मुंगेर में सबसे ज्यादा 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.जबकि पटना, बक्सर, गोपालगंज और कैमूर मेंं लगातार लगातार कोरोना संक्रमितों की जांच की जा रही है. पटना में कल 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं। 

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के तीन नए जिलों में कोरोना वायरस घुस गया.इनमे शेखपुरा, सीतामढ़ी और अररिया शामिल है. अब पूरे में बिहार में 28 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। सरकार को इसपर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं। 

0 comments:

Post a Comment