आईआईटी गुवाहाटी बनाएगी कोरोना का टिका, रिसर्च में जुटे वैज्ञानिक

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस का टिका बनाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक रात दिन एक कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली हैं। इसी बिच एक अच्छी खबर ये हैं की भारत में आईआईटी गुवाहाटी और अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंस दोनों मिलकर कोरोना के टिका पर रिसर्च करेगी और कोरोना का टिका बनाएगी। 
आपको बता दें की अहमदाबाद की दवा कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि दोनों संगठनों के बीच इसके लिए 15 अप्रैल 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। कंपनी ने कहा कि यह टीका ‘रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस’ आधारित होगा। हमे पूरा अनुमान हैं  की हम इस टिका को बनाने में सफलता हासिल करेंगे। 

बयान के अनुसार रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस-1 का उपयोग ‘सार्स-कोव-2’ के एक इम्यूनॉजिक (शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जगाने वाले) प्रोटीन के तौर पर किया जाएगा। बाद में इसका उपयोग आगे के अध्ययन के लिए किया जा सकता है। आईआई गुवहाटी के वैज्ञानिक कोरोना की टिका विकसित करने के लिए रिसर्च में जुट गए हैं। 

0 comments:

Post a Comment