बिहार में बस, ऑटो और ई रिक्शा में बैठेंगे सिर्फ इतने सवारी, जारी हुआ नोटिश

न्यूज डेस्क: लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिहार में फिर से कोरोना का संचार ना हो इसके लिए सीएम नीतीश कुमार अपने अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। बिहार में बस, ऑटो और ई रिक्शा में कितने सवारी बैठेंगे इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही हैं। 
आपको बता दें की लॉकडाउन के बाद बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़े बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। साथ ही साथ इसके लिए दिशा निर्देश भी तैयार किए जा रहे हैं। बहुत जल्द बिहार सरकार एक नोटिश जारी कर सकती हैं। 

मिली सुचना के अनुसार सरकार स्कूल बसों और ऑटो कैब टैक्सियों में कितने सवारी बैठकर एक साथ यात्रा कर सकते हैं. इसको लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। साथ ही साथ सख्त नियम भी बना रही हैं। लॉक डाउन के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा। साथ ही साथ बस, ऑटो और ई रिक्शा में ज्यादा सवारी नहीं ले जाने की वेवस्था होगा। 

अगर कोई बस, ऑटो और ई रिक्शा में ज्यादा सवारी ले जाता हैं तो उसपर क़ानूनी करवाई भी की जाएगी। परिवहन विभाग इसको लेकर चिंतन कर रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment