न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को कृषि यत्रों पर 75 फीसदी की सब्सिडी दे रही हैं। किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।
कैसे उठाये लाभ।
कृषि विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक किसान बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन पढ़ें तथा ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसलिए आप ज्यादा देर ना करें।
किन यंत्रों पर मिलेगा कितना अनुदान
मिली जानकारी के मुताबिक सीड ड्रिल पर किसानों को 25000 रूपये का अधिकतम अनुदान मिलेगा। यानी जिन यंत्रों पर 75% तक अनुदान है उन पर 80 हजार रुपए से से पौने दो लाख रुपए तक का सब्सिडी प्राप्त होगा।
वहीं एसएमएस पर किसानो को अधिकतम 82000, 8 फीट के सुपर सीडर पर 1 लाख 57 हजार, 7 फीट के इस यंत्र पर डेढ़ लाख और 6 फीट के इस यंत्र पर किसानों को 1 लाख 42000 रुपए तक का अनुदान मिलेगा। साथ ही साथ किसानों को पावर टेकर, ट्रेक्टर, और हार्वेस्टर पर भी अनुदान मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment