बिहार में ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) सेवा शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन से जुड़ी समस्या को ख़त्म करने के लिए नीतीश सरकार आज से ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र(एलपीसी) सेवा शुरू करने जा रही हैं। आज खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसकी शुरूआत करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक इन प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन जारी करने से राज्य में भूमि विवादों को निपटाने में मदद मिलेगी। इस शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल भी मौजूद रहेंगे।

ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र(एलपीसी) सेवा शुरू होने से लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें की बिहार में जमीन के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही जमीन के दखल कब्जा के प्रमाण पत्र जारी हो सकेंगे।

खबर के अनुसार राजस्व विभाग में जमाबंदी के मूल दस्तावेजों और अद्यतन राजस्व रसीद के आधार पर यह प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की है। इससे लोगों को जमीन खरीदने में आसानी होगी। साथ ही साथ लोगों को ज्यादा भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment