चीनी सेना ने दागी ‘किलर’ मिसाइल, दक्षिण चीन सागर में मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: चीन ने एक बार फिर मिसाइल टेस्ट करते हुए अमेरिका को युद्ध की धमकी दिया हैं। जिससे दक्षिण चीन सागर में हड़कंप मच गया हैं। खबर के मुताबिक इससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता हैं।

बता दें की चीनी सेना ने DF-26B और DF-21D मिसाइलों को टेस्ट करने  के लिए  दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान और पार्सल द्वीपसमूहों के बीच वाले इलाके में दागा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी सेना के सूत्रों के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी। चीनी सेना इस मिसाइल को किलर मिसाइल कहती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के आक्रामक रुख को देखते हुए चीन ने यह परीक्षण किया हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के साथ संभावित संघर्ष में शामिल होने वाले अमेरिकी विमानवाहकों को निशाना बनाने के लिए इन्हें विकसित किया गया है। इसे बहुत जल्द चीनी सेना साऊथ चाइना चीन में तैनात करेगी।

खबर के मुताबिक इस मिसाइल टेस्ट के द्वारा चीन अमेरिका और उसके सहयोगियों को यह सिग्नल दे रहा है कि चीनी सेना जवाबी कार्रवाई में सक्षम है। अमेरिका इन इलाकों में कोई ऐसी वैसी हरकत करती हैं तो चीनी सेना उससे निपट सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment