कोरोना संकट: CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी में लॉकडाउन होंगे सख्त

न्यूज डेस्क: यूपी में एक बार फिर कोरोना ने कहर दिखाना शुरू कर दिया हैं। कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल हैं। इस फैलाव को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है । ताकि यूपी में हो रहे कोरोना के इस फैलाव को जल्द से जल्द रोका जा सके।

मिली जानकारी के मुताबिक CM योगी ने वीकली लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही साथ अधिकारियों से कहा है की इस लॉकडाउन के दौरान दो दिनों में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का विशेष अभियान चलाया ताकि कोरोना की बनती चेन को तोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। इस दिन लॉकडाउन को सख्ती के साथ लागू किया जायेगा। बिना किसी जरुरी कार्य के आने-जाने पर रोक लगाई जाएगी। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

आपको बता दें की सीएम योगी  ने  लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। क्यों की इन जिलों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment