बिहार में 31 मई तक सभी कॉलेज बंद, आदेश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सभी कॉलेज अब 31 मई 2021 तक बंद कर दिए गए हैं। इसको लेकर सरकार की ओर आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के मुताबिक राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी कॉलेज को 31 मई तक बंद रखने को कहा हैं। राज्यपाल ने ये फैसला कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया हैं।

बता दें की संयुक्त सचिव राजकुमार सिन्हा ने बिहार के सभी वाइस चांसलरों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जून के बदले मई महीने में ही सूबे के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी रहेगी और विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद रखा जायेगा।

दरअसल बिहार में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होता जा रहा हैं तथा राज्य के सभी जिलों में तेजी के साथ फैल रहा और लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कराना खतरनाक हो सकता हैं। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment