बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से पार हो चूका हैं। सबसे ख़राब स्थिति पटना और गया जिले की हो गई हैं। इन जिलों में प्रतिदिन लोग अपनी जान कोरोना से गवा रहे हैं।
बिहार के सभी 38 जिलों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, देखें लिस्ट?
पटना में 2844,
गया में 1203,
नालंदा में 881,
बेगूसराय में 786,
मुजफ्फरपुर में 638,
पूर्णिया में 613,
समस्तीपुर में 500,
पश्चिमी चंपारण में 573,
औरंगाबाद में 436,
सारण में 457,
सीवान में 406,
भागलपुर में 443,
गोपालगंज में 348,
मधुबनी में 490,
जमुई में 305,
अररिया में 219,
अरवल में 129,
बांका में 249,
दरभंगा में 213,
पूर्वी चंपारण में 251,
जहानाबाद में 177,
कटिहार में 280,
खगड़िया में 270,
किशनगंज में 162,
लखीसराय में 178,
मधेपुरा में 346,
मुंगेर में 191,
रोहतास में 274,
सहरसा में 328,
सुपौल में 391,
वैशाली में 315,
शेखपुरा में 151,
सीतामढ़ी में 150,
भोजपुर में 138,
नवादा में 150,
कैमूर में 131,
0 comments:
Post a Comment