बता दें की पटना में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत हुई हैं। वहीं मुजफ्फरपुर और बेतिया में एक-एक मरीज की मौत भी ब्लैक फंगस से हुई हैं। इसतरह से ब्लैक फंगस का संक्रमण लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं।
खबर के मुताबिक पटना के आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के 99 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनका इलाज किया जा रहा हैं। वहीं पटना स्थित एम्स में भी कई मरीजों का सर्जरी किया गया हैं। ये मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए थे।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार पीएमसीएच में भी 70 बेड का ब्लैक फंगस वार्ड बुधवार से शुरू कर दिया जायेगा। जहां ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती होंगे। साथ ही साथ डॉक्टरों की टीम द्वारा ब्लैक फंगस का इलाज किया जायेगा। ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया हैं।
0 comments:
Post a Comment