बड़ी खबर: यूपी में अगस्त तक मुफ्त राशन के साथ मिलेगा भत्ता

न्यूज डेस्क: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने ऐलान किया हैं की यूपी में रहने वाले सभी गरीब लोगों को अगस्त तक मुफ्त राशन के साथ भत्ता भी दिया जायेगा ताकि उनके जीवन में किसी तरह की परेशानी ना आये।

खबर के मुताबिक सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की कोविड संकट से जूझ रहे गरीबों को सरकार मुफ्त राशन के साथ भत्ता भी देगी। उन्होंने कहा है की जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। 

सीएम ने कहा की जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त राशन और भत्ता दिया जाएगा। भत्ते की राशि अगले माह गरीबों को मिल जाएगी। बता दें की इसको लेकर योगी सरकार तैयारी में जुटी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में रेहड़ी, पटरी वाले, नाई, मोची लुहार समेत अन्य गरीबों को इसका लाभ दिया जायेगा। जुलाई और अगस्त माह में यूपी सरकार की ओर से मुफ्त राशन दिया जायेगा।  साथ ही साथ इनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए भत्ता भी दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment