बड़ी खबर: किसानों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। इससे राज्य के किसानों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश ने कहा है की किसान राज्य के किसी भी पैक्स और व्यापार मंडल में गेहूं बेच सकेंगे। 

खबर के मुताबिक सीएम नीतीश ने आदेश देते हुए कहा हैं। अधिकारी राज्य में गेहूं की खरीद की समय सीमा 31 मई तक रखें और खरीद का लक्ष्य इस बार सात लाख टन रखें। उन्होंने कहा है की राज्य के किसानों को उचित मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाये।

बता दें की बिहार में 1975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत रखी गई है। इस कीमत पर किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। इससे राज्य के किसानों को लाभ होगा और उन्हें गेहूं की उचित मूल्य भी प्राप्त होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति महबूत होगी।

सीएम नीतीश ने राज्य में खरीद व्यवस्था को पारदर्शी और लचीला बनाने के लिए किसानों को किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल में गेहूं बेचने की छूट दी हैं। राज्य के किसान कहीं भी अपने गेहूं की फसल को बेच सकते हैं। सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी लाभ होगा।

0 comments:

Post a Comment