स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 789 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 82 लोगों की जान भी चली गई हैं। ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहना बहुत जरुरी हैं।
बिहार के किस जिले में मिले कितने कोरोना मरीज, देखें लिस्ट?
पटना में 3024,
गया में 969,
बेगूसराय में 611,
नालंदा में 637,
औरंगाबाद में 508,
पश्चिमी चंपारण में 537,
मुजफ्फरपुर में 534,
सारण में 412,
पूर्णिया में 424,
सुपौल में 400,
खगड़िया में 339,
मधुबनी में 324,
सहरसा में 337,
भागलपुर में 330,
अररिया में 236,
जमूई में 311,
दरभंगा में 227,
पूर्वी चंपारण में 203,
गोपालगंज में 261,
कटिहार में 275,
किशनगंज में 187,
मधेपुरा में 210,
मुंगेर में 167,
नालंदा में 292,
रोहतास में 256,
समस्तीपुर में 237,
सीवान में 286,
वैशाली में 150,
बांका में 194,
अरवल में 113,
जहानाबाद में 131,
बक्सर में 103,
शिवहर में 106,
सीतामढ़ी में 108,
0 comments:
Post a Comment