स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख नौ हजार 319 सैंपलों की जांच की गई हैं। जिसमे 1158 नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं राज्य के 31 जिलों में 50 से भी कम नए कोरोना मरीज मिले हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में क्या है कोरोना की स्थिति, जानें जिलेवार आंकड़े?
बेगूसराय में 35,
भागलपुर में 21,
दरभंगा में 29,
पूर्वी चंपारण में 46,
गया में 21,
गोपालगजं में 39,
कटिहार में 19,
खगड़िया में 21,
किशनगंज में 41,
मधेपुरा में 28,
सहरसा में 29,
समस्तीपुर में 34,
सीतामढ़ी में 26,
सीवान में 23,
वैशाली में 28,
पश्चिम चंपारण में 19,
मधुबनी में 17,
लखीसराय में 14,
नालंदा में 33,
शिवहर में 12,
रोहतास में 11,
नवादा में 10,
औरंगाबाद में 08,
बांका में 05,
शेखपुरा में 05,
भोजपुर में 03,
अरवल में 03,
बक्सर में 03,
जमुई में 02,
0 comments:
Post a Comment