बिहार में जमीन खरीदने से पहले ऑनलाइन चेक करें सर्किल रेट।
1 .बिहार में जमीन की सर्किल रेट जानने के लिए आप सबसे पहले bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट को गूगल में सर्च करें।
2 .इसके बाद सरकारी रेट पता करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर View MVR विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
3 .अब आपको Registration Office सलेक्ट करना होगा।
4 .अब आपको उस स्थान का सर्किल नाम सेलेक्ट करना होगा।
5 .इसके बाद थाना कोड सेलेक्ट करें।
6 .अब आपको उस जमीन का प्रकार चुनना होगा।
7 .इतना करने के बाद आपके सामने जमीन का सर्किल रेट खुल जायेगा। आप उसे देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment