पटना: दानापुर से बिहटा तक होगा एलिवेटेड रोड का निर्माण

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। साथ ही साथ जमीन का अधिग्रहण भी किया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार दानापुर से बिहटा तक बनने वाली एलिवेटेड रोड को सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। साथ ही साथ इस एलिवेटेड रोड की कनेक्टीविटी सीधे बिहटा एयरपोर्ट तक भी दी जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

बता दें की इस रोड के निर्माण होने से पटना-मनेर की ओर से औरंगाबाद की ओर जाने वाला हाईवे निचे से जाएगी। बिहटा गोलंबर पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और इससे कई जिले के लोगों को पटना आने-जानें में आसानी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में जिस किसानों की जमीन जाएगी उन्हें उचित मुआवजा देना होगा। प्रशासन के द्वारा स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर बैंक अकाउंट से किसानों को मुआवजा का भुकतान किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment