बिहार के पंचायतों में नई सरकार का गठन, लागू होगी नई व्यवस्था

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत के चुनाव समय पर नहीं कराये गए हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार राज्य के सभी पंचायतों में नयी सरकार का गठन करने जा रही हैं। इसमें मुखिया और सरपंच की शक्ति समाप्त हो जाएगी।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 16 जून से राज्य में नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। आपको बता दें की बिहार कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया हैं की राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होते हैं तो उस स्थिति में पंचायतों में हो रहे काम काज की जिम्मेदारी परामर्शी समिति को सौप दी जाएगी।

बिहार के पंचायतों में नई सरकार का गठन, लागू होगी नई व्यवस्था। 

1 .नई व्यवस्था लागू होने के बाद वार्ड सदस्य, सरपंच, मुखिया का काम परामर्शी समिति करेंगे। परामर्शी समिति में अफसर के साथ जनप्रतिनिधि भी होंगे।

2 .आपको बता दें की नई व्यवस्था लागू होने के बाद जिले के डीएम अपने अधिकारियों के बीच अपने कार्यों का बटवारा करेंगे।

3 .नई व्यवस्था लागू होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और कर्तव्य उप विकास आयुक्त (DDC), प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और पंचायत सचिव के हाथों में चले जाएंगे।

4 .परामर्शी समिति के अफसरों को नई योजना लाने का अधिकार नहीं होगा। ये सिर्फ चालू योजनाओं को चालु रखेंगे।

5 .नई व्यवस्था के बाद ग्राम पंचायतों में वार्ड, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के तहत होने वाले काम BDO करेंगे। जबकि जिला परिषद के माध्यम से होने वाले काम को DDC कराएंगे।

0 comments:

Post a Comment