खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करने तथा जमीन लगान भरने और रशीद काटने के लिए बने सॉफ्टवेयर में सुधार किया। इस सॉफ्टवेयर को अब आप मोबाइल में भी आसानी से खोल सकते हैं।
बता दें की पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर, नालंदा समेत सभी जिले के लोगों के लिए वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in को नए कलेवर और नए डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है। जो लोगों के लिए अच्छा माना जाता रहा हैं।
विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सबसे महत्वपूर्ण सेवा है, जो हम राज्य के आम नागरिकों को उपलब्ध करा रहे हैं। लोग अब अपने स्मार्टफोन में भी जमीन का रशीद आसानी से काट सकते हैं।
कैसे काटे जमीन का रशीद : वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन लगान के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेप-बाई-स्टेप फॉलो करें और जमीन का लगान भरकर रशीद काटे।
0 comments:
Post a Comment