बिहार को मिले 1605 नए दारोगा, जानें कहां-कहां होगी तैनाती

न्यूज डेस्क: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार को 615 महिला समेत कुल 1605 नए दारोगा मिले हैं। इन दारोगा की तैनाती बिहार के अलग-अलग जिलों में मौजूद थानों में किया जायेगा। इसको लेकर बहुत जल्द अधिसूचना जारी होगी।

खबर के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सबसे बड़ी बात यह है की बिहार में पहली बार 615 महिला दारोगा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली हैं। जो महिलाओं के लिए एक अच्छा संकेत हैं।

बता दें की नालंदा जिले के राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में आयोजित पास आउट कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थें। इससे पहले 1994 में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में सब इंस्‍पेक्‍टर के पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी।

सीएम नीतीश की मौजूदगी में सभी नए दारोगा को शपथ दिलाई गई। बहुत जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा इनकी तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी किया जायेगा। जानकारों की मानें तो बिहार में पहली बार बड़ी संख्या में महिला दारोगा की तैनाती की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment