खबर के अनुसार पहले चरण में अक्टूबर से शेखपुरा, सुपौल और बेगूसराय के 40 गांवों के लोगों को नया सर्वे वाला खतियान मिलेगा। सरकार ने जमीन मालिकों से अपील की है कि वो सर्वे शिविरों से संपर्क कर कागजातों की सही तरीके से पड़ताल कर लें।
आपको बता दें की बिहार में जीवित रैयत के नाम से जमीन का खतियान तैयार करने के लिए राज्य के 20 जिलों में जमीन का सर्वे किया जा रहा हैं। जैसे-जैसे सर्वे का काम पूरा हो रहा हैं। वैसे-वैसे लोगों को नया खतियान देने की तैयारी भी चल रही हैं।
दरअसल बिहार में जमीन की खरीद बिक्री होने के बाद भी खतियान पर पुराने मालिक का ही नाम रहता हैं। लेकिन नई व्यवस्था शुरू होने के बाद बिहार में अब खतियान भी अपडेट होता रहेगा। साथ ही साथ जमीन का खतियान जीवित रैयत के नाम होगा।
0 comments:
Post a Comment