बिहार में जमीन खरीदने से पहले इसे याद रखें:
1 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले आप ये याद रखें की आप जो जमीन खरीद रहे हैं उस जमीन का असली मालिक कौन हैं।
2 .जमीन के असली मालिक का पता लगाने के लिए आप लगान रशीद देखें। इससे ये पता चल जायेगा की जमीन का रशीद किसके नाम से कट रहा हैं।
3 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन खरीदने से पहले ये पता करें की जमीन का दाख़िल ख़ारिज हुआ है या नहीं। यदी दाख़िल ख़ारिज नहीं हुआ है तो ऐसे परिस्थिति में उस जमीन को खरीदने से बचना चाहिए।
4 . अगर आप किसी कंपनी से जमीन खरीद रहे हैं तो आपको ये पता होनी चाहिए की वो कंपनी रेरा से रजिष्टर है या नहीं। अगर रेरा से रजिष्टर हैं तभी जमीन खरीदें।
5 .सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने पर इसका मान्य कोर्ट में भी होगा। इसलिए अगर आप बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो सरकारी अमीन से नापी कराये।
0 comments:
Post a Comment