बिहार में 16 जिलों के किसानों को मिलेगा अनुदान, आवेदन शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यास तूफ़ान से जिन किसानों की फसल खराब हो गई थी। उन्हें सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा हैं। यह अनुदान 16 जिलों के किसानों को मिलेगा।

इन जिलों के किसानों को मिलेगा अनुदान: मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बेगुसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, पूर्णिया और सीतामढ़ी के किसानों को अनुदान मिलेगा।

कितना मिलेगा अनुदान : आपको बता दें की असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा। जबकि संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर और शाशवत फसल के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर मिलेगा।  किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। इसको लेकर नोटिश जारी किया गया हैं।

आवेदन की तिथि : किसान 27 अगस्त 2021 से 12 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

आवेदन करने के लिए वेबसाइट लिंक : http://164.100.130.206/FDSNew/Flood_OnlineApplication.aspx 

0 comments:

Post a Comment