खबर के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में 153.03 करोड़ रुपये से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। साथ ही साथ मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का विकास भी किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
बता दें की मुजफ्फरपुर शहर में कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 27 स्थानों पर एटीसीएस टै्रफिक सिग्नल लगाए जायेंगे। वहीं शहर में 108 व्हेकिल डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे। जबकि 216 लाल-पीला-हरा तीर वाले सिग्नल भी लगाए जायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार यहां 27 ई-जंक्शन सिग्नल यातायात को नियंत्रित करने के लिए लगाए जाएंगे। इसके अलावा 275 फिक्स्ड बुलेट कैमरे, 90 पीटीजेड, 175 सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। शहर में 160 किमी फाइवर आप्टिकल केबल भी बिछाया जायेगा। पांच मौसम बताने वाले सेंसर और शहर में 108 वाहन डिटेक्शन व काउंटडाउन टाइमर लगाए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment