बिहार में अब अपने मोबाइल से काटे जमीन का रसीद

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, बक्सर, नालंदा, भागलपुर, मधुबनी, नवादा समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग अब अपने जमीन का रसीद मोबाइल से काट सकते हैं। क्यों की बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रसीद काटने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं।

खबर के अनुसार रसीद काटने के लिए वेबसाइट पोर्टल को आसान बनाया गया हैं ताकि मोबाइल फोन में भी वेबसाइट खुल सके और लोग ऑनलाइन के द्वारा अपनी और किसी और के जमीन की भी रसीद को आसानी से काट सकें।

मोबाइल से काटे जमीन का रसीद:

स्टेप-1 .बिहार के पटना, पूर्णिया, बक्सर, नालंदा, भागलपुर, मधुबनी, नवादा समेत किसी भी जिले में जमीन का रसीद काटने के लिए वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें। 

स्टेप-2 .इसके बाद आप Online Lagan विकल्प को सेलेक्ट करें। 

स्टेप-3 .फिर आप ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को सेलेक्ट करें।

स्टेप-4 .इसके बाद लगान विवरण को सही-सही भरकर खोजें। 

स्टेप-5 .आप जमीन मालिक या रैयत का नाम देखें। 

स्टेप-6 .फिर ऑनलाइन पेमेंट देकर लगान रसीद काटे। 

0 comments:

Post a Comment