दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार, कागजी काम पूरा

न्यूज डेस्क: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जायेगा। जिला प्रशासन ने यहां बननेवाले नए स्थाई टर्मिनल भवन और रनवे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित तमाम कागजी काम पूरे कर लिए हैं।

खबर के मुताबिक 54 एकड़ जमीन में स्थाई टर्मिनल भवन और बाकी 24 एकड़ जमीन में रनवे का विस्तार होगा। रनवे के विस्तार को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 121 करोड़ की राशि आवंटित की गई हैं। इससे जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।

बता दें की नए सिविल एनक्लेव और रनवे विस्तार को लेकर कुल 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। बहुत जल्द जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करने के बाद रनवे का विस्तार होगा।

मिली जानकारी अनुसार रनवे के विस्तार होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से बड़ी फ्लाइटें भी उड़ान भर सकेगी। साथ ही साथ इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमानों का भी परिचालन किया जायेगा। क्यों की बड़ी संख्या में लोग इसकी मांग कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment