पटना से दिल्ली के लिए AC बस सेवा शुरू, जानिए किराया और रूट

न्यूज डेस्क: बिहार के लोगों के लिए राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना से दिल्ली के लिए बिहार सरकार की AC बस सेवा शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार पटना से दिल्ली तक जानें वाली एसी बस 20 घंटे में यात्रा पूरी कर लेगी। अगर किसी व्यक्ति को ट्रेन का टिकट नहीं मिलता हैं तो वो बस से यात्रा कर सकते हैं। बिहार परिवन निगम की यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेगी।

पटना से दिल्ली के लिए AC बस सेवा का रूट : मिली जानकारी के मुताबिक बांकीपुर बस अड्डे से यह बस शाम चार बजे खुलेगी और हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुये गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे (दिल्ली का बॉर्डर) तक जाएगी।

बस का किराया : पटना से दिल्ली की यात्रा करने पर 1650 रुपये देना होगा। स्लीपर कोच से यात्रा करने पर 1800 रुपये किराया देना होगा। वहीं  पटना से लखनऊ का किराया 1000 रुपये होगा। जबकि पटना से आगरा का किराया 1500 रुपये लगेगा। 

0 comments:

Post a Comment