बता दें की इच्छुक युवक इसके बारे में अधिक जानकारी बीआरसी के कारगिल द्वार के सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ अपनी योग्यता के मुताबिक आर्मी भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
कब होगी भर्ती रैली :
बिहार के लोगों के लिए 10 सितंबर को सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए भर्ती रैली होगी।
11 सितंबर को झारखंड के लोगों के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के पदों पर भर्ती रैली होगी।
12 सितंबर को ओडिशा के अभ्यर्थी के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए भर्ती रैली होगी।
13 सितंबर को शेष राज्य के अभ्यर्थी के लिए सेना भर्ती रैली होगी। बता दें की इसमें केवल बिहार रेजिमेंट सेंटर यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत सैनिकों के आश्रितों की ही भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा : भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आयु सीमा सोल्जर जीडी के लिए 17 से 21 वर्ष और सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए 17 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment