उन्होंने कहा की बेगूसराय जिले में पेप्सी ने 500 करोड़ की लागत से अपना प्लांट का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है तो कोका कोला भी लाइन में है। बहुत जल्द अन्य कई कंपनियां बेगूसराय में फैक्ट्री लगा सकती हैं। इसको लेकर बातचीत चल रही हैं।
बता दें की उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने बेगूसराय में कई बड़े उद्योगपतियों से बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में बियाडा के 200 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में आवश्यक संभावनाओं के लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है।
शहनवाज हुसैन ने कहा कि बेगूसराय पूरे बिहार के युवाओं को रोजगार देने की क्षमता रखता है। इस जिले को बिहार का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र बनाया जायेगा। साथ ही साथ युवाओं को भी उद्योग से जोड़ने का काम किया जायेगा। इसके लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment