ये हैं दुनिया के 5 सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, देखें लिस्ट?
रोहित शर्मा: वर्तमान समय में रोहित शर्मा दुनिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने का रिकॉड बनाया हैं। वहीं टी20 में 138.79 की दमदार स्ट्राइक रेट से 2773 रन बनायें हैं।
आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया के फिंच ने वनडे में 41.03 की औसत से 4882 रन बनायें हैं जबकि टी20 में उन्होंने 155.88 की स्ट्राइक रेट से 1989 रन बनायें हैं। उन्हें भी दुनिया में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज माना जाता हैं।
जैसन रॉय: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय अब तक 86 वनडे मैचों की 83 पारियों में 42.04 की दमदार औसत और 107.28 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 3434 रन बनायें हैं। इन्हे भी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज माना जाता हैं।
कॉलिन मुनरो: न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने 57 वनडे में 104.07 की स्ट्राइक रेट से 1271 बनायें हैं जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 156.44 की स्ट्राइक रेट 1724 रन बनायें हैं।
एविन लुईस: वेस्टइंडीज के एविन लुईस 50 वनडे और 32 अन्तराष्ट्रीय टी20 खेले हैं। जिसमे 83.9 और 155.41 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1610 और 934 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में ये पांचवे नंबर पर हैं।
0 comments:
Post a Comment